हाशमी महिला महाविद्यालय उत्तर प्रदेश प्रान्त के अमरोहा नगर में बिजनौर मार्ग पर स्थित एक स्ववित्त पोषित अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्था है, जहाँ रेल मार्ग एवं स्थल * मार्ग से सुगमतापूर्वक पहुँचा जा सकता है। अमरोहा नगर दिल्ली-लखनऊ सड़क मार्ग पर स्थित जोया नामक स्थान से लगभग 8 किमी० तथा दिल्ली-मुरादाबाद रेल मार्ग में मुख्य रेलवे स्टेशन है। हाशमी ह्यूमैन रिसोर्सेज डेवेलपमेन्ट सोसाइटी- जो शिक्षा ही नहीं वरन् अन्य सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत् एक अग्रगण्य संस्था है, द्वारा सन् 2001 में स्ववित्तपोषित योजनान्तर्गत स्नातक स्तर पर – संस्थागत / व्यक्तिगत बी०ए० पाठ्यक्रम से इस महाविद्यालय की शुरूआत की गई, जहाँ वर्तमान समय में स्ववित्तपोषित योजना के अन्तर्गत संस्थागत कला स्नातक (हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू, शिक्षाशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, भूगोल, अर्थशास्त्र, इतिहास, गृह विज्ञान तथा ड्राइंग एवं पेंन्टिंग, अरबी, फारसी, संस्कृत), बी०कॉम, गृह विज्ञान स्नातक (बी०एससी० होम साइंस), विज्ञान स्नातक (जीव विज्ञान वर्ग एवं गणित वर्ग), बी०बी०ए०, बी०सी०ए० तथा परास्नातक स्तर पर हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू, भूगोल, गृहविज्ञान, ड्राइंग एवं पेंन्टिंग, शिक्षाशास्त्र, मनोविज्ञान, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, इतिहास और एम.एससी. गृहविज्ञान ह्यूमन डवलपमेंट व फूड एण्ड न्यूट्रीशन तथा एम.एससी. भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जन्तु विज्ञान तथा गणित, संस्थागत शिक्षक प्रशिक्षण (बी०ए०) पाठ्यक्रम संचालित हैं, जो महात्मा ज्योतिबा फूले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली, उ० प्र० से सम्बद्ध हैं। बी०एड्० पाठ्यक्रम एन०सी०टी०ई० जयपुर राजस्थान से स्थायी मान्यता प्राप्त है। महाविद्यालय विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यू०जी०सी०) एक्ट 1956 की धारा 2एफ एवं 12 बी के अन्तर्गत भी मान्यता प्राप्त है। इसके अलावा महाविद्यालय में दूरस्थ माध्यम से इग्नू नई दिल्ली, उ०प्र० राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय इलाहाबाद एवं अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़, उ० प्र० से मान्यता प्राप्त डिग्री, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट के विविध पाठ्यक्रम संचालित हैं। महाविद्यालय में यू०जी०सी०, उ० प्र० सरकार, सम्बद्ध विश्वविद्यालय एवं अन्य सम्बन्धित संस्थाओं के मानकानुसार सभी भौतिक एवं शैक्षणिक संसाधन उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त हाशमी एजुकेशनल ग्रुप अमरोहा द्वारा धनौरा रोड पर एच०एम०यू० हाशमी कालेज ऑफ लॉ (त्रिवर्षीय एवं पंचवर्षीय विधि स्नातक पाठ्यक्रम) तथा मौहल्ला सद्दो में हाशमी गर्ल्स इण्टर कालेज, अमरोहा मुस्लिम गर्ल्स इण्टर कालेज एवं हाशमी गर्ल्स जूनियर हाईस्कूल शिक्षण संस्थानों की स्थापना की गई है। हाशमी गर्ल्स इण्टर कालेज में एन०आई०ओ०एस० इलाहाबाद का अध्ययन केन्द्र भी संचालित है।
हाशमी ह्यूमैन रिसोर्सेज़ डेवेलपमेन्ट सोसाइटी अपने सभी शिक्षण संस्थाओं में समाज के गरीब, कमज़ोर, वंचित एवं बेसहारा वर्ग से सम्बन्धित ज़रूरतमन्द छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति, पुस्तक, यूनीफार्म तथा अपनी तरफ से फीस में मदद देकर शिक्षा का सुअवसर सुलभ कराती है। जो बच्चे संस्थागत रूप में शिक्षा प्राप्त करने में असमर्थ होते हैं, उन्हें एन०आई०ओ०एस० अथवा दूरवर्ती शिक्षा के माध्यम से अध्ययन की सुविधा सुलभ करायी जाती है। छात्र-छात्राओं का शिक्षा द्वारा इस प्रकार से चतुर्दिक विकास करना, जिससे वे स्वयं का विकास करते हुए राष्ट्र व विश्व के लिए उपयोगी व सहयोगी बन सकें, इस संस्था का प्रमुख उद्देश्य है। प्रकृति की हरीतिमा एवं प्रदूषण रहित, शांत एवं सुरक्षित वातावरण के बीच स्थित यह महाविद्यालय छात्राओं के लिए आदर्श है। प्रगतिशील प्रशासन, सुयोग्य शिक्षक, वैदुष्यपूर्ण एवं उच्च स्तरीय पुस्तकों, पत्र-पत्रिकाओं व इण्टरनेट अध्ययन सामग्री से परिपूर्ण पुस्तकालय तथा संसाधन सम्पन्न मानकानुरूप प्रयोगशालाएं प्रतिवर्ष शत-प्रतिशत विश्वविद्यालयीय परीक्षा परिणामों के आधार स्तम्भ हैं।