
Founder - Dr. Siraj Uddin Hashmi
शिक्षा द्वारा व्यक्ति अनेक प्रकार के नैतिक, चारित्रिक, सांस्कृतिक व सामाजिक गुणों का विकास करता है, जिससे वह स्वयं के उत्थान के साथ- साथ समाज के सकारात्मक विकास में योगदान देने में सक्षम होता है। यही कारण है कि विकसित राष्ट्र आज शिक्षा पर अपने सकल घरेलू उत्पाद का एक बड़ा हिस्सा खर्च कर रहे हैं। हाशमी एजुकेशनल ग्रुप के प्रेरणास्त्रोत स्व. हकीम महताब उद्दीन हाशमी ने अमरोहा की जनता की सामाजिक व शैक्षिक तरक्की का जो सपना देखा था, मेरी माँ बेगम हाशमी उनके सपनों को हाशमी ह्यूमन रिसोर्सेज़ डेवलपमेन्ट सोसायटी के माध्यम से साकार करने में निरन्तर लगी हैं। सोसायटी द्वारा विविध शैक्षिक एवं सामाजिक प्रकल्प संचालित किये जाते हैं। सन् 2001 में स्थापित हाशमी गर्ल्स डिग्री कालिज भी उनमें से एक है। इस महाविद्यालय में स्ववित्तपोषित योजना के अन्तर्गत लगभग सभी विषयों में बी०ए०, बी०कॉम, बी०बी०ए, बी०सी०ए० के साथ-साथ 11 विषयों (उर्दू, अंग्रेज़ी, भूगोल, गृह विज्ञान, ड्राइंग एवं पेन्टिंग, हिन्दी, शिक्षाशास्त्र, मनोविज्ञान, इतिहास, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र) में एम०ए०, बी. एससी. गृह विज्ञान, बी.एस-सी. गणित एवं जीवविज्ञान वर्ग, एम.एससी. गृहविज्ञान ह्यूमन डवलपमेंट, फूड एण्ड न्यूट्रीशन, एम.एस-सी. भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जन्तु विज्ञान व गणित तथा बी.एड्. के संस्थागत व अप्रायोगिक विषयों के व्यक्तिगत पाठ्यक्रम संचालित हैं। इनके अतिरिक्त दूरवर्ती शिक्षा के माध्यम से महाविद्यालय में इग्नू अध्ययन केन्द्र, राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय अध्ययन केन्द्र, अलीगढ़ मुक्त विश्वविद्यालय अध्ययन केन्द्र एवं एन.आई.ओ.एस. अध्ययन केन्द्र संचालित हैं। हाशमी
एजुकेशनल ग्रुप का यह प्रयास है कि अमरोहा की छात्राओं को किसी भी पाठ्यक्रम के अध्ययन के लिये कहीं बाहर न जाना पड़े। इस संकल्प पर हम दृढ़ हैं। विविध मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि हाशमी एजुकेशनल ग्रुप अपने उद्देश्य की प्राप्ति में सफल होगा तथा समाज में एक नया आयाम स्थापित करेगा। महाविद्यालय के पाठ्यक्रमों में आपका स्वागत करते हुये मुझे असीम प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है।
मेरी खुदा से दुआ है कि वे हमारे सभी संस्थाओं को सदैव सुपथ पर अग्रसर होने का मार्ग प्रशस्त करें तथा सामाजिक दायित्वों के निर्वहन की हम सबको हिम्मत अता करें। इसी आशा, विश्वास एवं शुभकामनाओं के साथ......

Principal- Dr. Rizwana Kulsoom
प्रिय छात्राओं हाशमी गर्ल्स पी० जी० कालेज अमरोहा का एक सर्वश्रेष्ठ स्ववित्तपोषित महाविद्यालय है, जहाँ लगभग 6500 छात्रायें विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्ययन कर रही हैं। वर्तमान समय में महाविद्यालय में बी०ए० समस्त विषयों के अतिरिक्त, बी. कॉम., बी०बी०ए०, बी०सी०ए०, बी.एस.सी. (गृह विज्ञान), बी. एस.सी., एम.ए.-गृह विज्ञान, भूगोल, उर्दू, हिन्दी, ड्राइंग व पेन्टिंग, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, एम.एससी. गृहविज्ञान फूड एण्ड न्यूट्रीशन, ह्यूमन डवलपमेंट तथा एम.एससी. भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जन्तु विज्ञान व गणित तथा बी.एड्. पाठ्यक्रम संचालित हैं। नये सत्र में मैं आप सबका महाविद्यालय में स्वागत करती हूँ। महाविद्यालय में सभी छात्राओं के लिये पर्याप्त पुस्तकों से परिपूर्ण पुस्तकालय, सभी आवश्यक उपकरणों से परिपूर्ण प्रयोगशालायें एवं अन्य संसाधन उपलब्ध हैं। महाविद्यालय में छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिये समय-समय पर सेमिनार, शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम, राष्ट्रीय सेवा योजना, स्काउट गाइड, खेलकूद एवं छात्राओं की अभिव्यक्ति प्रदर्शन हेतु वार्षिक पत्रिका-फिक्रे हाशमी का प्रकाशन भी किया जाता है। महाविद्यालय शिक्षा का उत्तम वातावरण प्रदान करने के लिये वचनबद्ध है तथा आप सबसे अपेक्षा करता है कि आप अनुशासनबद्ध छात्र जीवन अपनाकर महाविद्यालय का गौरव बढ़ाएंगी और अपने उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेंगी।
ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ......

हाशमी एजुकेशनल ग्रुप अमरोहा के प्रेरणा स्रोत हकीम महताब उद्दीन हाशमी
16 अगस्त सन् 1943 ई० को भारत के उत्तर प्रदेश प्रान्त के अमरोहा नगर में जन्में हकीम मेहताब उद्दीन हाशमी का बचपन बहुत ही सामान्य रूप में बीता था। वे समाज के उपेक्षित, कमजोर, गरीब व बेसहारा लोगों की दयनीय स्थिति का सबसे बड़ा कारण अशिक्षा व स्वास्थ्य की जानकारी के अभाव को मानते थे। लोगों की स्वास्थ्य समस्या के निदान के लिये उन्होंने हाशमी दवाखाना की सेवायें की, जो आज विश्व प्रसिद्ध दवाखाना है। उन्होंने अमरोहा एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों के समाज के सभी वर्गों (विशेष रूप से निम्न एवं अल्पसंख्यक वर्ग) के उत्थान के लिये नगर में ही शिक्षण संस्थाओं की स्थापना का सपना संजोया था, जिसे वे अपनी अल्पायु (मृत्यु 2 मई सन् 1981 ई0) के कारण तो नहीं पूर्ण कर पाये, किन्तु यह पुनीत कार्य उनकी पत्नी श्रीमती शाकिरा बेगम ने अपने सुपुत्रों के सहयोग से जिस निपुणता से शुरू किया है तथा आगे भी कर रही हैं, वह समाज के लिये एक मिसाल है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह उन्हें समाजसेवा करने की और अधिक शक्ति व स्वस्थ दीर्घायु जीवन प्रदान करें।
1000+
Students
40+
Teachers
15
Acre Campus
10+
Awards
Our Story
Hashmi Girls Degree College is situated in Amroha City of Uttar Pradesh. It is well- linked by road and railways hence one can have easy access to the college campus. The campus of the college is proliferated on a wide area of land. It has a vast playground, a well maintained garden and a huge agricultural land located about 02 km from college campus. The college is very safe and secure because of its location nearby to the police station. The college is very rich in its infrastructure maintained as per norms. The most promising feature of this college can be seen in its earnest efforts to make the female population of the society educated. At present More than 5252 girl students are pursuing various courses in different streams.
The College, under the aegis of Hashmi Human Resources Development Society, Amroha, started B.A. course in 2001. The college is offering programmes in B.A. (Hindi, English, Urdu, Economics, Political Science, Geography, Psychology, Sociology, History, Drawing& Painting, Home Science and Education.), B.ED., M.A. (English, Urdu, Geography, Home Science, Hindi and Drawing & Painting), B.Sc. Home Science and B.Sc. TDS( Mathematics Group & Biology Group) under self finance scheme. The college is affiliated to Mahatama Jyotiba Phoole Rohilkhand University, Bareilly, Uttar Pradesh. College is also offering 58 programmes through distance education with IGNOU, Uttar Pradesh Rajarshi Tondan Open University and Aligarh Muslim University. The college is recognized under section 2(F) of the UGC Act 1956, vide letter no- F.8-247/2006(CPP-I) 21 March 2007 and this college is also recognized under section 12(B) of the UGC Act 1956, vide letter no- F.No.8-247/2006 (CPP-I/C) 8th Nov. 2012. Since 2001, when the College was founded at the Mahatama Jyotiba Phoole Rohilkhand University, Bareilly, Uttar Pradesh, its mission has been to be a leader and a symbol of excellence in education, research and service on both the state and national level. The College aims to revolutionize learning and redefine the boundaries of knowledge by combining cutting-edge methodology with a commitment to teaching and a scientific approach. The college has a long history of academic excellence, its orientation to innovation demands that it respond rapidly to the challenges of a changing world. Good discipline, dedication and devotion to work are the hallmarks of this College. It fulfills all the norms formulated by authorities like UGC, NCTE, Concern University and State Government.
Our Mission
The mission of the Institute is to develop innovative and ethical future leaders capable of managing change and transformation in a globally competitive environment and to advance the theory and practice of management. Our mission is to excel through:
Research and teaching of world-class standard and impact.
A learning environment that supports, informs and inspires our diverse student community.
Collaboration and enterprise that provide innovative and timely ideas and solutions for the college.
Staff initiative, enthusiasm and commitment to the University’s goals.
Equip its students to make effective contributions to society and the economy.
Our Vision
Our vision is to be an institution marked with the excellence in quality in all aspects of education & to be a destination of choice for guiding staff and emerging students.
At Hashmi Girls Degree College, our vision is to empower young women through quality education, character building, and skill development. We strive to create a nurturing and inclusive environment where girls grow into confident, independent, and socially responsible individuals. By blending traditional values with modern learning, we aim to equip our students to face global challenges with courage and wisdom. Our goal is to foster leadership, creativity, and critical thinking, enabling our graduates to become agents of positive change in their communities and beyond. We believe in educating girls to shape a brighter, stronger future for all.
Testimonials
Meet Our Faculty

Dr. Rizwana Kulsum
PRINCIPAL